How-to-start-blogging by Jameel Attari

how to start blogging in hindi | ब्‍लॉगिंग कैसे शुरू करें

Guide

दोस्‍तों जैसा कि आपको पता हमारी वेबसाइट पर कई तरह के फ्री कोर्स जारी हैं इसी कडी में एक कोर्स लर्न ब्‍लॉगिंग विथ जमील अत्‍तारी Learn Blogging with Jameel Attari की शुरूआत हमने की थी हमारी वेबसाइट फैमिली के सदस्‍य इस्‍माईल, राजस्‍थान की तरफ से ब्‍लॉगिंग को लेकर गुजारिश की गई है आज हम इस ब्‍लॉग में ब्‍लॉगिग शुरू करने के बारे में बात करने वाले हैं कि हम ब्‍लॉगिग कैसे शुरू करें

भाषा का चयन करें

  • Blogging में सबसे भाषा का चयन करना एक बहुत ही खास पहलु है जिस पर अक्‍सर लोगों का ध्‍यान नहीं जाता
  • इसमें हमें यह निर्णय लेना होता है कि हम जो ब्‍लॉगिंग करेंगे वो किस भाषा में होगी
  • क्‍या वो हिन्‍दी होगी, अग्रेजी होगी, उर्दू होगी या मराठी या कोई और भाषा
  • ज्‍यादातर ब्‍लॉग अंग्रेजी भाषा मे ही होते हैं लेकिन हिन्‍दी भाषा का चलन ब्‍लॉगिंग में बढ चला है आप चाहे तो किसी ओर भाषा में भी ब्‍लॉगिंग कर सकते है
  • आपका यहां एक भाषा सलेक्‍ट करनी है और उसी भाषा में ही ब्‍लॉगिंग करनी है
  • यहां जो ज्‍यादातर लोग गलती करते हैं कि वो एक ही ब्‍लॉग मे एक से ज्‍यादा भाषाओं का यूज करते हैं जो कि गलत है
  • आपको ऐसा हरगिज नहीं करना है
  • अगर आप को एक से अधिक भाषाओं में काम करना है तो आप उसके लिए अलग भाषा के लिए अलग ब्‍लॉग बना सकते है
  • जैसा कि हमारी वेबसाइट www.jameelattari.net जो कि हिन्‍दी में है और www.jameelattari.com जो कि अंग्रेजी में है

टॉपिक का चयन करें

  • सबसे पहले आपको उस टॉपिक का चयन करना होगा जिस पर आप ब्‍लॉगिंग यानि लिखना चाहते हैं
  • आपने देखा होगा कि कई ब्‍लॉगिग में क्रिकेट के बारे में ही होता है कहीं शिक्षा के बारे में कहीं सिर्फ इंटरटेनमेंट के बारे में
  • यहां में आपको यह राय देना चाहूंगा कि आप उस टॉपिक का चयन करें जिसका आपको ज्‍यादा ज्ञान हो या जिसपर लिखने के आपको शौक हो
  • अगर आप चाहें तो मल्टीपल टॉपिक का भी चयन कर सकते हैं।

प्‍लेटफॉर्म का चयन करें

  • प्‍लेटफॉर्म का चयन एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण फैसला है यही तय करता है कि आप ब्‍लाॅगिग के बारे में कितना सीरियस हैंं या आप ब्‍लॉगिंग में कितना सक्‍सेस हो सकते हैं
  • इस स्‍टेप को मैं इतनी अहमियत क्‍यूं दे रहा हूं इसकी एक खास वजह है क्‍योंकि इसी स्‍टेप में मै गलती कर चुका हूं
  • इस गलती का खामियाजा मुझे मेरे जिन्‍दगी के तीन साल बर्बाद करने पडे
  • मेरी ब्‍लॉगिंग, यूट्यूब, सोशियल मीडिया की जिन्‍दगी की शुरूआत करने के पीछे एक बहुत बडा कारण यह है कि जो जिन्‍दगी में मैंने जो तकलीफें झेली हैं और गलतियां की है वो कोई और न करे
  • ब्‍लॉगिंग की अगर बात की जाए तो ब्‍लॉगिंग के लिए दो तरह के प्‍लेटफॉर्म ज्‍यादा काम में लिये जाते हैं
  • Blogger :- Blogger गूगल का ही एक प्रोडक्‍ट है इसके लिए हमें ज्‍यादा खर्चे की जरूरत नहीं पडती है बस एक डोमेन लेना होता है बिना डोमेन के भी हम Blogger में ब्‍लाॅगिग कर सकते है
  • WordPress :- WordPress में हमें डोमेन के साथ हॉस्टिंग भी परचेज करनी पडती है
  • इस स्‍टेप के बारे में हमने पिछली पोस्‍ट में डिटेल से बात की थी
  • ब्‍लॉगर और वर्डप्रेस में कौनसा प्‍लेटफॉर्म ब्‍लॉगर के लिए बेस्‍ट है
  • आप उस पोस्‍ट को पढकर इस स्‍टेप का क्लियर कर सकते हैं
  • जहां तक मेरी राय है अगर आप एक प्रतिशत भी ब्‍लॉगिंग के बारे में सीरियस हैं तो वर्डप्रेस का चयन करें
  • अगर आप सिर्फ सीखने के लिए ब्‍लाॅगिंग करना चाहते हैं तो Blogger की तरफ जा सकते हैं

Domain का चयन करें

  • प्‍लेटफाॅर्म का चयन करने के बाद सबसे महत्‍वपूर्ण काम डोमेन सलेक्‍शन का होता है
  • आपके दिमाग में यह सवाल आयेगा कि यह डोमेन होता क्‍या है
  • Domain वेबसाइट के नाम को कहा जाता है
  • जैसा की हमारी वेबसाइट का नाम है Jameel Attari है और हमारी वेबसाइट का डोमेन jameelattari.net है
  • डोमेन को हम कुछ और दूसरी वेबसाइट के माध्‍यम से भी समझ सकते हैं
  • गूगल का डोमेन Google.com याहू का डोमेन Yahoo.com है
  • जब भी आप डोमेन नेम का चयन करें तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है जो हम आगे आपसे शेयर करेंगे
  • जब भी आप डोमेन नेम का चयन करें तो छोटे नाम का सलेक्‍शन करें ताकि उसे याद करने में आसानी है
  • डोमेन नेम में अंको को शामिल न करें जैसे 10tricks.com, tip2tricks.com क्‍योंकि उसे भूलने की अधिक सम्‍भावना रहती है कि ये अक्षर है या अंक
  • डोमेन में हमेशा .com ही लें
  • ICANN ने भारत के लिए .in अमेरिका के लिए .co और .uk आस्‍ट्रेलिया के लिए .au पाकिस्‍तान के लिए .pk
  • ऐसे डोमेन से आपका डोमेन केवल किसी एक देश के लिए ही लगेगा इसलिए .com डोमेन लेना अच्‍छा है
  • डबल या ट्रिपल अक्षरो से बने डोमेन लेने से बचे जैसे TopTenTriks.com Tipsandtrick.com
  • ऐसे डोमेन से भूलने की समस्‍या रहती है कि कौन सा अक्षर पहला है कौनसा दूसरा
  • आप जिस टॉपिक पर लिखने वाले है उसी से सम्‍बन्धित डोमेन परचेज करें
  • मान लेते है कि हम खाना बनाने से सम्‍बन्धित टॉपिक का चयन करते हैं और डोमेन का नाम रखते है Techtips.com ऐसा नहीं होना चाहिए

Domain खरीदें

  • अगर आप Blogger पर ब्‍लॉगिंग करना चाहते है और आप सिर्फ सीखने के लिए ब्‍लॉगिंग कर रहे है तो गूगल के सबडोमेन blogspot.com के साथ भी काम में ले सकते है
  • इस सूरत में आपको डोमेन परचेज करने की जरूरत नहीं पडेगी आप अपने चयन किये गये डोमेने काे काम में ले सकते हैं जैसे jameelattari.blogspot.com
  • मेरी राय में अगर आप वर्डप्रेस इस्‍तेमाल नहीं कर सकते किसी वजह से तो ब्‍लॉगर यूज करने के सूरत में भी आप कम से कम एक डोमेन तो परचेज कर ही लेना इससे आपकी वेबसाइट का नाम सर्च में आने लगे
  • Godaddy दुनिया की शीर्ष डोमेन प्रदाता कम्‍पनियों में से एक है
  • आप डोमेन परचेज करने के लिए Godaddy की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है
  • Godaddy वेबसाइट पर जाने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें

हास्टिंंग खरीदें

  • Domain खरीदने के बाद आपको एक अच्‍छी Hosting की जरूरत होती है
  • आपके दिमाग में ये आ रहा होगा कि अब ये हॉस्टिंग क्‍या बला है
  • हॉस्टिंग को हम गो डाउन की तरह मान सकते हैं
  • जब आप अपनी वेबसाइट में ब्‍लॉगिंग करेंगे और ब्‍लॉग लिखगें तो उसमे टेेक्‍स्‍ट यानि कुछ मेटर लिखना होगा इसके साथ ही कुछ इमेज और विडियो भी डालने होगे
  • टेक्‍स्‍ट इमेज और विडियो का वेबसाइट पर डालनेे के लिए आपको उन्‍हें कहीं तो स्‍टोर यानि सेव करना होगा
  • इन सभी को स्‍टोर करने के लिए जिस चीज का सहारा लिया जाता है उसे हॉस्टिग कहा जाता है
  • हॉस्टिंग के लिए ऑनलाइन मार्केट में कई कम्‍पनियां है जो आपके डाटा को सेव रखती है उसके बदले ये आपसे चार्ज लेती हैं
  • इनके अलग अलग जगह सर्वर बने होते हैं जहां ये आपके डाटा को सेव रखती है
  • आपकी वेबसाइट का डाटा आपके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है इसलिए में आपको हॉस्टिंग के लिए GreenGeeks कम्‍पनी से हॉस्टिंग लेने की सलाह देता हूं
  • ग्रीनगीक्स की वेबसाइट पर जाने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें

Hosting कैसे लें

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने पर Get Started Now पर क्लिक करें
  • यहां आपको 3 प्‍लान दिखाई देगें Lite, Pro और Premium
  • यहां में आपको Pro Plan लेने की सलाह दूंगा क्‍योंकि इसमें आपको एक वेबसाइट डोमेन फ्री, अनलिमिटेड वेबसाइट हॉस्टिंग की सुविधा और फ्री SSL सर्टिफिकेट भी मिलेगा
  • आगे आपको Use A Domain You Already Own में आपका अपना डोमने नाम डालकर Continue पर क्लिक करना है
  • आगे आपको आपके सलेक्‍ट किये गये प्‍लान की डिटेल दिखाई देगी
  • यहां आप कितने महीने के लिए प्‍लान लेना चाहते है ये सलेक्‍ट कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको पेंमेंट की डिटेल डालकर Submit पर क्लिक कर देना है

अच्‍छी WordPress Theme का चयन

  • Hosting लेने के बाद आपको एक अच्‍छी Theme की जरूरत होती है
  • अब ये Theme क्‍या होती है
  • जब भी हम किसी घर को बनाते हैं तो नक्‍शा बनाते है कि कि ये मकान दिखेगा कैैसा ठीक ऐसे ही वेबसाइट कैसे दिखने वाली है उसके लिए हमे थीम का सलेक्‍शन कहा जाता है
  • जैसा कि हमारे यहां कहा जाता है जो दिखता है वही बिकता है इसलिए आपकी वेबसाइट की थीम अच्‍छी होनी चाहिए
  • यहां में आपकाे Generatepress Theme और Newspaper Theme काम मे लेने की सलाह दूंगा क्‍योंकि ये दोनो थीम दिखने में बहुत अच्‍छी हैं

लिखना शुरू करें

  • थीम सलेक्‍शन के बाद आप लिखना शुरू कर सकते हैं
  • यहां एक बात का ध्‍यान रखना है अगर आपने एक फिक्‍स टॉपिक के हिसाब से डोमेन नेम परचेज किया है तो उसी पर लिखें दूसरी टॉपिक पर न लिखें इससे आपकी वेबसाइट पर बुरा असर पडेगा
  • दूसरी बात ये कि किसी दूसरे की वेबसाइट से टॉपिक कॉपी पेस्‍ट ने करें अपने मन से ही लिखें

सोशियल मीडिया पर अपनी पहचान बनायें

  • आपने जिस नाम से डोमेन लिया है उसी नाम से सोशियल मीडिया पर अपनी पहचान बनायें
  • यहां में आपकाे Facebook, Page Facebook Group, Instagram Professional Page, Twitter Group और खास तौर पर Pinterest पर पेज जरूर बनायें
  • आप जो भी पोस्‍ट लिखते हैं उसे इन सोशियल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भी सेंड करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *