दोस्तों जब भी हम ब्लॉगिंग वेबसाइट या अन्य कोई वेबसाइट की शुरूआत करते हैं तो हमें डोमेन नेम के साथ हॉस्टिंग Hosting की भी जरूरत होती है आज हम बात करने वाले सबसे सस्ती और सबसे तेज हॉस्टिंग की Hostinger kya h, Best hosting, Hostinger review in hindi, Cheapest hosting, Fast hosting, fast and cheapest hosting
Hostinger क्या है
- Hostinger एक डोमेन और हॉस्टिंग देने वाली कम्पनी है
- Hostinger कम्पनी की शुरूआत 2004 में हुई
- Hostinger एक अमेरिकन कम्पनी है
- Hostinger कम्पनी का पहले नाम Hosting Media था जिसे 2011 में बदलकर Hostinger कर दिया गया
- Hostinger की हॉस्टिंंग का प्रयोग दुनिया के 175 से ज्यादा देशों में किया जाता है
- Hostinger के पास 29 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं
- Hostinger की हॉस्टिंग रोजाना दस हजार से ज्यादा वेबसाइट रोजाना हॉस्ट की जाती हैं
Hostinger से हॉस्टिंग लेने के फायदे
- कम कीमत :- Hostinger आपको सबसे कम कीमत पर हॉस्टिग उपलब्ध करवाता है
- फ्री डोमेन :- अगर आप Hostinger से हॉस्टिग लेते हैं तो आपका एक डोमेन एक साल के लिए फ्री में दिया जाता है
- फ्री एस0एस0एल0 सर्टिफिकेट :- Hostinger से हॉस्टिंग लेने पर आपको Free SSL Certificate भी दिया जाता है
- 30 दिनों की रिटर्न पॉलिसी :- Hostinger से हॉस्टिंंग लेने पर आपको किसी वजह से Hostinger की सर्विसेज पसंद नहीं आती है तो आपकाे एक महीने के अंदर आपका पैैसा वापस दिया जाता है
Hostinger से हॉस्टिंग कैसे खरीदें
- Hostinger की हॉस्टिंग लेने के लिए आपको Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करें
- यहां आपको Hostinger के हॉस्टिग प्लान दिखाई देंगे
- आपको जो भी प्लान लेना है उसके नीचे दिये Add to Cart के बटन पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको Check out के लिए कहा जायेगा
- अगर आपने Premium Web Hosting प्लान खरीदा है तो आपको आपको एक डोमेन नेम एक साल के लिए फ्री में दिया जायेगा
- नीचे स्क्रॉल करके आपको डोमेन नेम सर्च कर लेना है
- अगर आपका डोमेन नेम उपलब्ध होगा तो वो एक साल के लिए रजिस्टर हो जायेगाआ
- आगे आपको Check Out पर क्लिक कर देना है और अपनी Gmail ID से साइन अप कर लेना है
- फिर Create Account and Check out पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद Payment Method सलेक्ट करके पेमेंट कर देना है