दोस्तों, अगर आप इंटरनेट का यूज करते हैं तो आपने कभी न कभी Domain Name के बारे में सुना ही होगा। क्या आपने कभी सोचा है ये Domain Name होता क्या है? जो वेबसाइट डिजाइन करते हैं या वेबसाइट को उसके नाम से सर्च करते हैं उनके लिए यह नाम बहुत खास होता है। आज की ये पोस्ट उन लोगों के लिए भी बहुत खास होने वाली है जो ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं।
Domain Name क्या है?
- जैसे हम किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से करते हैं ठीक उसी तरह से किसी वेबसाइट के नाम को डोमेन नेम कहा जाता है।
- उदाहरण के तौर पर हमारी वेबसाइट का नाम है www.jameelattari.net
- इसमें jameelattari.net हमारी वेबसाइट का डोमेन नेम है।
- Domain Name के दो भाग होते हैं जो कि डाॅट ( . ) के द्वारा दो भागो में बटे होते हैं।
- पहले भाग में डोमेन का मुख्य नाम होता है।
- डॉट के बाद डोमेन का एक्सटेंशन होता है।
- एक्सेटेंशन का डोमेन में बहुत खास रोल होता है।
डोमेन एक्सटेंशन के प्रकार
TLD (Top Level Domain)
- टॉप लेवल डोमेन एक्सटेंशन उन डोमेन के साथ यूज किये जाते है जो किसी खास परपज के लिए बनाये जाते है।
- .com – Commercial
- .org – Organization
- .net – Network
- .gov – Government
- .edu – Education
- .name – Name
- .biz – Business
- .info – Information
- जैसे www.jameelattari.net, www.jameelattari.com, www.tratools.com
CCTLD (Country Code Top Level Domain)
- ये डोमेन किसी देश के हिसाब से रखे जाते हैं।
- .us- United States
- .in – India
- .pk – Pakistan
- .ch – China
- .ru – Russia
- .br – Brazil
- जैसे :- www.jameelattari.in
Domain name कैसे बनायें
- डोमेन नेम हमेशा छोटा की सलेक्ट करना चाहिए जिससे उसे याद रखने मे आसानी रहती है
- डोमेन नेम ऐसा रखे जो याद रखने के साथ साथ टाइप करने में आसान हो
- डोमेन नेम किसी दूसरे डोमेन नेम से मिलता जुलता न हो
- डोमेन नेम यूनिक होना चाहिए ताकि अपनी पहचान बनाने में आसानी हो
- डोमेन नेम में नम्बर और स्पेशल केरेक्टर यानि #, &, $ आदि रखने से बचें
- डोमेन नेम सेट करने के बाद एक्सटेंशन चूज कर लेना अच्छा रहता हैं
- डोमेन एक्सटेंशन में सबसे अच्छा .com रहता है आप चाहें तो इसके अलावा भी किसी का यूज कर सकते हैं
डोमेन नेम कहां से लें
- अगर आप ब्लॉगिंग की शुरूआत कर रहे हैं तो मैं आपकाे यह राय दूंगा कि आप डोमेन हॉस्टिंगर से ही लें
- इसके अलावा आप दूसरी कम्पनी से भी डोमेन ले सकते हैं
- डोमेन लेने के लिए पर क्लिक करें