Cheapest-Hosting by Jameel Attari

Cheapest Hosting | Black friday Sale | सबसे सस्ती हॉस्टिग

Hosting

दोस्तों, जैसा कि आपको पता है जब भी हम ब्लॉगिंग या किसी दूसरे परपज से वेबसाइट के शुरू करते हैं तो हमें डोमेन और हॉस्टिग लेते हैं। डोमेन Domain और हॉस्टिंग Hosting के लिए मार्केट में कई कम्पनियांं की हास्टिंग उपलब्ध है। आज हम बात करने वाले हैं सबसे सस्ती और अच्छी वेब-हॉस्टिंग की। आज हम उसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

  • हॉस्टिगर Hostinger आपको 30 दिनों की मनी बेक स्कीम देता है जिसमें आपको अगर हॉस्टिंगर की सर्विस पंसद नहीं आती है तो आप 30 दिन में अपना पेमेंट वापस ले सकते हैं।
  • Hostinger हॉस्टिंग में पर्सनली यूज करता हूं वो हॉस्टिंगर है जिस पर मैं अपनी 8 वेबसाइट हॉस्ट कर रहा हूं।
  • अभी ब्लैक फ्राइडे Black Friday की एक बहुत अच्छी डील भी हॉस्टिंगर पर चल रही है जिसमें आपको आपको हॉस्टिंगर की हॉस्टिंग सिर्फ 129 रूपये महीने के चार्ज में मिल जाएगी।

Black Friday Sale

  • Unlilmited Traffic इस प्लान में आपको अनलिमिटेड ट्रेफिक की सुविधा मिलती है।
  • 100 Websites इस प्लान में आप 100 बेवसाइट एक अकाउण्ट से हॉस्ट कर सकते हैं।
  • 100 GB SSD Storage हस प्लान में आपको 100 GB स्टोरेज मिलती है जो आपके लिए बहुत ज्यादा है। अगर आपको वेबसाइट पर कोई विडियो अपलोड करना है तो आप उसे यू-ट्यूब पर अपलोड करके उसके कोड को वेबसाइट पर डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको कोई बड़ी फाइल वेबसाइट पर यूज करनी है तो आप उसे गूगल ड्राइव पर अपलोड करके उसके शेयरिंग कोड को काम में ले सकते है। जिससे आपको स्टोरेज भी कम नहीं होगी।
  • 100 Subdomain इस प्लान में आप 100 वेबसाइट के साथ 100 सब-डोमेन भी यूज में ले सकते हैं।
  • Unlimited Free SSL इस प्लान में आपको अनलिमिटेड SSL सर्टिफिकेट फ्री दिये जायेंगे। एक SSL सर्टिफिकेट की लागत 1000 रूपये है। इस प्लान में आपको यह अनलिमिटेड मिल जाते हैं, वो भी फ्री।
  • Free Domain इस प्लान में आपको एक डोमेन एक साल के लिए फ्री में दिया जायेगा जिसमें आप अपने मन पंसद से डोमेन चूज कर सकते हैं। जैसे :- .com, .net, .in etc.
  • Free E-Mail इस प्लान में आपको फ्री बिजनेस ई-मेल बनाने की सुविधा मिल जाती हैं जिसे प्राफेशनल ई-मेल भी कहा जाता है। जैसे – Goodies@Jameelattari.net, Support@jameelattari.net
  • अगर आप हमारे लिंक से हॉस्टिंग लेते हैं तो Receipts हमें Goodies@Jameelattari.net पर मेल करें। हम आपकी Receipts को वेरिफाई करके 3 दिन में Paid WordPress Themes और Paid WordPress Plugins उपहार के रूप में देंगें।

Hostinger से Hosting कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको हॉस्टिंगर पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करना है।
  • अगर आप हमारे लिंक से हॉस्टिंग लेते हैं तो Receipts हमें Goodies@Jameelattari.net पर मेल करें। हम आपकी Receipts को वेरिफाई करके 3 दिन में Paid WordPress Themes और Paid WordPress Plugins उपहार के रूप में देंगें।
  • यहां आपको Claim Deal पर क्लिक करना है।
  • खरीदने से पहले आपको See All Features पर क्लिक करके इसके सारे फीचर्स देख लेने है, जिनके बारे में हम उपर बात कर चुके हैं।
  • फीचर्स देखने के बाद आपको Add to Card पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको हॉस्टिंग खरीदने के लिए 3 स्टेप दिखाए जाएंगे।
  • पहले स्टेप Choose a period में आपको प्लान सलेक्ट करना है।
  • यहां आपको हॉस्टिंग का पीरियड चूज करने का बोला जाएगा और पीरियड के साथ साथ उसकी रेट भी दिखाई जाएगी।
  • यहां आपको 48 Month पर क्लिक करना है क्योंकि ये स्कीम आपको इसी में दी जा रही है।
  • आप अपनी सुविधा के हिसाब से दूसरे प्लान को भी चूज कर सकते है।
  • दूसरे स्टेप Create your account में आपसे ई-मेल आई डी मांगी जाएगी।
  • ई-मेल आई डी के अलावा आप गूगल और फेसबुक भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • तीसरे स्टेप Select payment में आपसे पेमेंट करने के तरीके के बारे में पुछा जाएगा।
  • यहां आप Credit Card, UPI, Paytm, Net Banking, Paypal, Google Pay, या Coingate से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट मैथड सलेक्ट करके आपको Select Secure Paymenet पर क्लिक करके पेमेट प्रोसेस को पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *