दोस्तों आज हम एक नई सीरिज लर्न ब्लॉगिंग विथ जमील अत्तारी Learn Blogging with Jameel Attari की शुरूआत करने वाले है इसमें मै आपको अपने अनुभव के आधार पर बताने और सिखाने वाला हूं कि आप ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं सीरिज लर्न ब्लॉगिंग विथ जमील अत्तारी की शुरूआत में हम बात करेंगे एक सबसे बडे़ सवाल के बारे में वो ये कि हम अगर ब्लॉगिंग की शुरूआत करने वाले है तो हमारे लिए कौनसा प्लेटफॉर्म बेहतर रहेगा यानि हम ब्लॉगिंग ब्लॉगर से शुरू करें या फिर वर्डप्रेस से Blogger vs WordPress konsa platform better h इसे समझने के लिए हम कुछ खास चीजों के बारे में बात करेगें
जरूरत
- Blogger पर काम करने के लिए हमे सिर्फ मेल आईडी की जरूरत होती है
- WordPress पर काम करने के लिए हमें Domain और Hosting की जरूरत होती है
लागत
- Blogger पर काम करने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है
- WordPress पर काम करने के लिए Domain और Hosting की जरूरत होती है जिसे आपको परचेज करना होता है
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं
- Blogger पर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है लेकिन आगे जाकर आपको कोडिंग की जरूरत पडे़गी जिसके लिए आपको कम्प्यूटर या लेपटॉप लेना ही हाेगा
- WordPress पर मोबाइल से ब्लॉगिंग आप आसानी के साथ कर सकते हैं
मालिकाना हक
- Blogger पर आपके ब्लॉग का मालिकाना हक पूरी तरह से गूगल के पास ही रहेगा
- WordPress पर आपके ब्लॉग का मालिकाना हक पूरी तरह से आपके पास ही रहेगा
जोखिम
- Blogger में चूंकि मालिकाना हक गूगल का ही रहता है इसलिए गूगल कभी की आपके ब्लॉग को टर्मिनेट कर सकता है जैसा कि यूट्यू्ब में चैनल टर्मिनेट कर दिये जाते हैं
- जैसा कि यूटयूब में term and policies होती हैं जिन्हें तोड्ने पर आपका चैैनल टर्मिनेट होता है ठीक उसी तरह ब्लॉगर में भी term and policies होती है
- WordPress में मालिकाना हक आपका ही होता है इसलिए आप पर ही निर्भर रहेगा कि आप अपने ब्लॉग को कब तक चलाते हैं
कन्ट्रोल
- Blogger में आप कुछ हद तक ही अपने ब्लाॅग में बदलाव कर सकते हैं
- WordPress में आप जैसा चाहे वैसा बदलाव अपने ब्लॉग में कर सकते हैं
अपडेशन
- Blogger पर आप आसानी से अपडेशन नहीं कर सकते ज्यादा अपडेशन के लिए आपको कोडिंग की जानकारी होना जरूरी है
- WordPress पर आप आसानी से अपडेशन कर सकते है अपडेशन के लिए आपको सिर्फ प्लगिन को इस्टॉल करना होता है जिससे आप जिस तरह से चाहे अपडेशन कर लें
वेबसाइट डिजाइन
- Blogger वेबसाइट की डिजाइन यानि थिम बहुत कम उपलब्ध है अगर आपको किसी दूसरी थिम को यूज करना है तो आपको उसे परचेज करना होगा
- WordPress पर बहुत सारी डिजाइन आपको फ्री में मिल जाती हैं
सुरक्षा
- Blogger बहुत ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि ब्लॉगर खुुद गूगल का ही प्रोडक्ट है
- WordPress की सुरक्षा आप पर निर्भर करती है
सपोर्ट
- Blogger पर आपको कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है क्योंकि यह फ्री है
- WordPress पर काम करने के लिए हमें Domain और Hosting की जरूरत होती है
डाउनटाइम
- कई बार हम देखते है कि वेबवाइट ओपन करने पर सर्वर डाउन बताता है या साइट ओपन ही नहीं होती
- Blogger में ऐसा न के बराबर होता है क्योंकि गूगल खुद इसे मैनेज करता है
- WordPress पमें डाउनटाइम आपकी हॉस्टिंग पर निर्भर करता है
जरूरत
- Blogger पर काम करने के लिए हमे सिर्फ मेल आईडी की जरूरत होती है
- WordPress पर काम करने के लिए हमें Domain और Hosting की जरूरत होती है
प्लेटफॉर्म बदलना
- Blogger में प्लेटफॉर्म बदलना बहुत मुश्किल है
- WordPress में प्लेटफॉर्म बदलना बहुत आसान है
उद्देश्य
- Blogger पर जो लोग आते है वो अक्सर ऐसे लोग होते है जिनके पास पैसे नही होते या जिनका मकसद पैसा कमाना नहीं होता
- WordPress पर जो लोग आते है वो बिजनेस के हिसाब से आते है